
सोमवार को शिवालयों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
सोमवार को शिवालयों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
-सुरक्षा और साफ सफाई के लिए पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे कर्मचारी
मथुरा । जनपद में सावन के पहले सोमवार को रिमझिम के बीच शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड उमडी, मथुरा, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव के अलावा ब्रज के हर नगर और गांव में शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड उमडती रही, इस दौरान सुरक्षा और सफाई के लिए अतिरिक्ति इंतजाम किये गये थे ।
वृंदावन में स्थित गोपेश्वर मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है, दूर दूर से आए कांवड़ियों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया, व्रत रखने वाली महिलाओं एवं युवतियों के साथ पुरुष भी सुबह पूजा के लिए फूल एवं बेलपत्र लेकर मंदिरों में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया, मथुरा के चार शिवालयों को शहर का कोतवाल कहा जाता है, भूतेश्वर, रंगेश्वर आदि शिव मंदिरों पर सुबह से ही शिवभक्तों की भीड रही। थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी गोकुल महावन स्थित चिंताहरण महादेव पर भक्तों का सावन के पहले सोमवार को जनशैलाब उमड़ पड़ा। चिंता हरण महादेव बहुत ही प्राचीन मंदिर है।
मान्यता है कि जो भी भक्त यहां आकर एक लोटा यमुना जल भी चढ़ाता है, उसे 1108 शिवलिंगों पर जल चढ़ाने के बराबर फल मिलता है। यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर भगवान शिव की असीम कृपा का प्रतीक है। यहां आकर भक्त अपने मन की शांति और सभी चिंताओं से मुक्ति पाते हैं। कावड़िए दूर दूर से गंगाजल लाकर भगवान शिव को गंगाजल अरपित करते हैं, प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया, प्रशासन के द्वारा मंदिर परिसर में कावड़ियों के लिए अलग से बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराई गई जिससे के दूर दराज से आने वाले कावड़ियों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ सके। वहीं दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए अलग से बैरिकेडिंग की व्यवस्था थी। एवं वाहनों के लिए जगह-जगह पार्किंग स्थल भी बनाए गए थे।