
हाईवे जाम करने जा रहे थे किसानों, पुलिस ने रोक किया पाबन्द
हाईवे जाम करने जा रहे थे किसानों, पुलिस ने रोक किया पाबन्द
-रेलवे के भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कोटा मौजा में 28 दिन से चल रहा है धरना
मथुरा । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले चल रहे मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे द्वारा की जा रही भूमि अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना 28वें दिन भी जारी रहा, निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों को साथ लेकर गांव से आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे जाम करने के लिए रवाना हुए लेकिन एनएच 19 से 200 मीटर पहले ही सीओ सदर ने मय पुलिस बल के किसानों को रोका दिया जिससे आक्रोशित होकर किसान उसी स्थल पर ही रोड पर धरने पर बैठ गए।
पुलिस प्रशासन, रेलवे और जिला प्रशासन के विरुद्ध किसानों ने जमकर की नारेबाजी की, सीओ सदर ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों की जायज मांगों को शासन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। एनएच 19 पर जाकर जाम ना लगाएं, किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सीओ सदर को सौंपा, यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे वे किसानों को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, नरोत्तम शर्मा, मानिकचंद शर्मा, धीरज शर्मा, ख्यालीराम शर्मा, अनिल शर्मा, सोनू शर्मा, गोपीचंद, चंद्रभान, चंद्रपाल, भूपेंद्र, अनिल, विनोद, लक्ष्मण प्रसाद, सुनीता, अनीता, मालती देवी, जसोदा, रामवती, पुष्पा देवी, सरोज, कविता, राजेश्वरी, राधा सैनी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।