
कांग्रेसियों ने सरकार पर लगाया झूंठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप
कांग्रेसियों ने सरकार पर लगाया झूंठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप
-प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसियों पर बनारस में दर्ज हुई है एफआईआर
मथुरा । कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि सरकार झूंठे मुकदमे दर्ज करा रही है। 10 जुलाई को उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय व 10 अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ बनारस मे दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालयों पर कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपे और सरकार पर असंवैधानिक काम करने का आरोप लगाया।
एफआईआर को असंवैधानिक बताते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम ने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार हिटलर वाली नीति पर चल रही है। प्रदेश के अफसर तानाशाही के बल पर आमजन और विपक्ष की आवाज को दबा रहे हैं। बनारस में कांग्रेस नेताओं पर झूंठे मुकदमे लगाये गये हैं। इन्हें वापस लिया जाना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ता इस तरह की कार्यवाही से डरने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि मथुरा में अधिकारी राजनीति कर रहे हैं। ठाकुर बांकेबिहारी कॉरिडोर के मुद्दे पर अधिकारी सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं। निष्क्रीय और छोटे छोटे संगठनों को खुद इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि वह कॉरिडोर के समर्थन में ज्ञापन दें। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ज्ञापन लेने और उनकी बात सुनने का समय इन अधिकारियों के पास नहीं है ।
इस दौरान श्याम सुन्दर गौतम, वीरेंद्र सिसोदिया, चंद मोहन जायसवाल, प्रवीण ठाकुर, हरीश पचौरी, दीपक पाठक, बकील कुरैशी, राहुल अरोड़ा, गीता, अशोक शर्मा डॉन, दिवाकर, रितेश पाठक, पूरन सिंह, पं प्रकाश शर्मा, पप्पू खान, वरुण अरोड़ा, संदीप, दीपक मौर्य, विनोद मौर्य, दीपक पिस्तारिया, पिंटू गोस्वामी, अखिलाख खान, किशोर कौशिक, मोहम्मद शाहरुख़, संदीप सक्सेना, विशाल ठाकुर, चाँद पहलवान आदि थे।