
वृंदावन का विकास, आश्रमों में हैं होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं
वृंदावन का विकास, आश्रमों में हैं होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं
-छटीकरा रोड में आश्रम भूउपयोग में बनाया रेस्टोरेंट, किया गया ध्वस्तीकर
-वृन्दावन क्षेत्र में अधिकांश आश्रमों में अधिकारियों की शह पर संचालित हो रहे हैं वातानुकूलित होटल
मथुरा । वृंदावन विकसित हो रहा है। कुटिया और वृक्षों से आच्छादित रहने वाले आश्रम अब आलीशान होटल, रेस्टोरेंट और मोटलों में तब्दील हो रहे हैं। हरियाली गायब हो रही है, खाली जगहों पर कंकरीट की बिल्डिंग खडी की जा रही हैं। वृंदावन में अब वन नहीं दिखते हैं। मठ आश्रम भी आलीशान होते जा रहे हैं। यह विकास ब्रजवासियों को रास नहीं आ रहा है, इसे लेकर लगातार लोग आवाज उठाते रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कभी कभार सरकारी महकमे भी कार्यवाही कर इतिश्री करते रहते हैं ।
मंगलवार को छटीकरा रोड पर ललिता प्रसाद पुत्र शोभरण सिंह द्वारा जगद्गुरु निम्बार्काचार्य गेट के पास छटीकरा रोड वृंदावन में आश्रम भूउपयोग में बनाए गए रेस्टोरेंट के निर्माण को जेत पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया, इस निर्माण के विरुद्ध वाद योजित किया था, विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा दिए गए ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम कार्यवाही की गई, इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में सहायक अभियंता अशोक चौधरी और अवर अभियंता दिनेश कुमार एवं प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा। आगे भी छटीकरा रोड पर सेट बैक में किए गए निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।