इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का तहसील स्तर तक होगा विस्तार-जिलाधिकारी
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का तहसील स्तर तक होगा विस्तार-जिलाधिकारी
-जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में हुई बैठक, संस्था को किया जा रहा पुनर्जीवित
मथुरा । जनपद में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी का विस्तार तहसील स्तर तक किया जायेगा, यह जानकारी जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बैठक में दी है, डीएम की पहल के बाद संस्था को जनपद में पुनर्जीवित किया जा रहा है, बुधवार को जनपद स्तरीय रेडक्रॉस समिति की बैठक का आयोजन किया गया, समिति को सक्रियता प्रदान करते हुए सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है, बताया गया कि अब तक 250 से अधिक सदस्य बन चुके हैं, खतरों से संबंधित कार्यों में उनकी सक्रियता बढ़ाई जायेगी ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी पहुंच बढाई जाए इस बात पर भी चर्चा हुई, समिति को पुनर्जीवित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, आने वाले समय में तहसील स्तर पर कैंप लगावाकर रेडक्रॉस के सदस्य भी बढ़ाए जायेंगे, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से आपाद स्वास्थ्य और सुधार संबंधी कार्य हैं उन्हें भी गांव स्तर पर पहुंचाया जायेगा ।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा तहसीलवार कार्य कराये जाऐं और सभी सदस्य समाजसेवी संस्थानों से संपर्क कर डायबिटीज, आंखों सहित अन्य रोगों के संबंध में कैंप आयोजित करवाएं तथा अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएं जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा हो सके, गरीब बच्चे तथा परिवारों पर विशेष ध्यान दिया जाये, रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जाये, बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, डॉ0 मुनीष पौरुष, डॉ0 चित्रेश कुमार एवं शिक्षक बृषभानु गोस्वामी सहित अन्य समाजसेवी आदि मौजूद थे ।