
युवा भारत को वैभव तक ले जाने का नशा रखें- राय सिंह
युवा भारत को वैभव तक ले जाने का नशा रखें- राय सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर हुई विचार गोष्ठी
मथुरा । मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो सैंकड़ा से भी छात्रों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ0 सौरभ सेंगर ने छात्रों के समक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका को प्रस्तुत किया ।
उन्होंने भारत के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 16 वीं सदी में विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत का 33 प्रतिशत योगदान था, नालंदा तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय भारत के ज्ञान का केंद्र थे, भारत को पुनः उस परम वैभव पर ले जाने के लिए 1949 में विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई, स्थापना काल से ही इस दिशा में कार्यरत है, मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री पश्चिमी क्षेत्र राय सिंह ने नशा मुक्त परिसर के विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया, कहा, जीवन में ध्येय ना होने के कारण युवा हानिकारक पदार्थों के नशे में लिप्त होता जा रहा है, युवाओं को आवश्यकता है कि बड़े स्वप्न देखें, उनकी प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम करें, भारत को परम वैभव तक ले जाने का नशा रखें, कुलसचिव पूरन सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को परिषद से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, जिला सह संयोजिका प्रिया राजपूत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना छात्रों के समक्ष रखी ।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर गया, इस अवसर पर प्रांत सह मीडिया संयोजक नयन शर्मा, विभाग सह संयोजक अमन शर्मा, जिला संयोजक शिवा गौतम, सह संयोजक योगेंद्र चौधरी, सर्वेंद्र सिंह, चन्द्र शेखर, दीपक शर्मा, पुष्कर तिवारी, राहुल गौतम, तान्या बारोलिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ0 एन0 सी0 प्रजापति ने, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अमन पांडे ने किया ।