
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने की चीफ इंजीनियर से मुलाकात
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने की चीफ इंजीनियर से मुलाकात
-मथुरा नगर में व्याप्त विद्युत समस्याओं से कराया अवगत, चीफ इंजीनियर ने दिये निर्देश
मथुरा । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर की विद्युत अव्यवस्थाओं की संदर्भ में विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग से मुलाकात की, इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नगरीय व ग्रामीण, अधिशासी अभियंता नगरीय व ग्रामीण सहित सभी विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे,
नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर की बदहाल विद्युत आपूर्ति, अघोषित विद्युत कटौती, संबंधित अधिकारियों द्वारा फोन ना उठाना या फोन का बंद होना, जगह जगह खुले पड़े व टूटे पड़े विद्युत बॉक्स, ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर लगाए जाने वाली मोबाइल ट्रांसफार्मर महीना महीना तक खड़े रहने से बाजार में होने वाली परेशानी, व्यावसायिक व घरेलू क्षेत्र में लगाई जा रहे स्मार्ट मीटर के संदर्भ में रिकॉर्ड उपलब्ध नही होना व उपभोक्ताओं को बिना जानकारी इनको लगाना भी परेशानी का कारण है, साथ ही बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपने विद्युत बिलों को सही करने के लिए विभाग में चक्कर लगाते रहते है, इसका कारण विद्युत बिल सुधार हेतु कैंपों का नही लगना जैसी आदि समस्याओं से अवगत कराया ।
चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बरसात व गर्मी की अधिकता के कारण दुर्घटनावश विद्युत समस्या हो जाती है, आगामी दिनों में यह समस्या समाप्त कर दी जाएगी, संबंधित अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं की फोन ना उठाई जाने की शिकायत पर उन्होंने तुरंत सभी अधिकारियों को लिखित में चेतावनी जारी करने व विभागीय कार्रवाई करने के लिखित आदेश जारी किए, जगह-जगह खुले पड़े विद्युत बॉक्सो की तुरंत मरम्मत करने की संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए मोबाइल ट्रांसफार्मर विद्युत व्यवस्था बहाल होते ही हटाने की आदेश दिए ।
साथ ही स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूकता के लिए सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया व अन्य साधनों से प्रचार प्रसार कराई जाने का आश्वासन दिया व उपभोक्ताओं की सहायता हेतु विद्युत बिल सही कराने हेतु आगामी 17 जुलाई को डैम्पीयर नगर, मसानी, गोविंदपुर 18 जुलाई को मिर्जापुर नवादा, कृष्णा नगर, आकाशवाणी, राधिका बिहार, गोविंदपुर व 19 जुलाई को मंडी समिति, गांधी पार्क, राधापुरम स्टेट, राधेश्याम कॉलोनी में कैंप लगाने का आदेश जारी किया, जहां सभी प्रकार के विद्युत बिलों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा, बैठक का समन्वय नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने किया, इस दौरान नगर अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, उपाध्यक्ष गुरमुख दास, महावीर मित्तल, महामंत्री सुनील साहनी, सह महामंत्री भगवान चतुर्वेदी, मंत्री प्रेम शंकर अग्रवाल, उपेंद्र चतुर्वेदी, बालकृष्ण चतुर्वेदी, विनोद अग्रवाल, छगनलाल खंडेलवाल, कुणाल मित्तल आदि मौजूद रहे ।