
भाकियू चढूनी ने किसान समस्याओं को लेकर की बैठक
भाकियू चढूनी ने किसान समस्याओं को लेकर की बैठक
-राष्ट्रीय अध्यक्ष चढूनी की अध्यक्षता में 16 अगस्त को होगी महापंचायत
मथुरा । भाकियू चढूनी की एक बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन पर सम्पन्न हुई, बैठक में मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष संजय पाराशर ने कहा कि तहसीलों में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है, किसानों की खतौनी में गड़बड़ी व तहसील स्तर पर पुरानी खतौनियों को बदलकर, हिस्सेदारी में मनमानी कर संपत्ति विवाद बढ़ गया है, इससे किसान कानूनी पचड़ों में फंस रहे हैं, बरौली, अवैरनी, दघेंटा के किसानों के खसरा और खतौनी में रकवा, बल्दियत गलत कर दिए हैं जिससे किसानों के सारे काम रुके पड़े हैं।
जिलाध्यक्ष पाराशर ने कहा कि बिजली विभाग किसानों का शोषण कर रहा है, किसानों को बिल ठीक कराने में पसीना छूट रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, इस साल रिकॉर्ड क्षेत्रफल में धान रोपाई हो रही है दूसरी तरफ किसान खाद की किल्लत व कालाबजारी का सामना कर रहे हैं, मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी जिले में आवारा गोवंश से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, आवारा गौ वंश खेतों को रौंद रहे हैं, बुजुर्ग किसानों पर हमला कर रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में खारे पानी की गंभीर समस्या है, नहर बंबा की सिल्ट सफाई नहीं हुई, प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है ।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि 16 अगस्त को किसान समस्याओं को लेकर बलदेव में महापंचायत आयोजित की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सहमति दे दी है, बैठक में कुंतभोज रावत, बिल्ला सिंह सिकरवार, राधेलाल सिकरवार, जगदीश प्रसाद निषाद, डॉ0 रमेश चंद्र सिकरवार, विजयपाल सिंह चौधरी, हीरा सिंह चौधरी, रामप्रकाश पुजारी, ओमवीर सिंह, भुल्ली सिंह, सूरज पहलवान, राधेश्याम परिहार, रमेश चंद्र उपाध्याय, श्याम सिंह परिहार, गुड्डू सरपंच, नेमसिंह प्रधान, तेजपाल सिंह तोमर, प्रकाश तोमर, घनश्याम सिंह, होशियार सिंह तोमर, पंचम सिंह, मोहन सिंह, डा श्यामबाबू, संदीप, बच्चू सिंह, मुन्ना लाल, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे ।