किसान नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष रखी मुआवजे की मांग
किसान नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष रखी मुआवजे की मांग
भाकियू टिकैत के प्रतिनिधियों ने उठाया गांव जहांगीरपुर का मुद्दा
मथुरा । भाकियू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष पं0 राजपाल शर्मा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे से वृंदावन जहांगीरपुर के किसानों के संबंध में वार्ता की, जहांगीरपुर क्षेत्र में पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा खड़ी फसलों को नष्ट किए जाने, मकानों पर बुलडोजर चलाये जाने व किसानों पर लगाए गए फर्जी मुकदमों के बारे में वार्ता करते हुए कहां गया कि टूटे मकानों का पीडब्ल्यूडी के हिसाब से मुआवजा दिया जाये ।
किसान नेताओं ने कहा कि जिन किसानों की बोरिंग टूटी है उनके खेतों में बोरिंग लगवाए जाएं, खड़ी फसल जो नष्ट हुई थी उसका मुआवजा दिया जाये, जिन किसानों के खेतों में पेड़ लगे हैं उनको पेड़ों का मुआवजा दिया जाये और सभी किसानों पर लगे मुकदमें वापस कराये जाएं, किसानों ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट ने विश्वास दिलाया कि किसानों को मुआवजा दिया जायेगा, किसानों पर लगे सभी मुकदमें हटाए जाएंगे, इसके बाद भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता कलेक्टर से नारेबाजी करते हुए बाहर आए गये, देवेंद्र कुमार रघुवंशी, गजेंद्र सिंह गावर, पवन चतुर्वेदी, लोकेश राही आदि इस दौरान मौजूद थे ।