
राधारमण लाल के दर्शन करने पहुंचे प्रसिद्ध गायक बीप्राक
राधारमण लाल के दर्शन करने पहुंचे प्रसिद्ध गायक बीप्राक
-प्रसिद्ध गायक बीप्राक ने राधा रमण लाल के समक्ष दी भजन प्रस्तुति
मथुरा। नगर के सप्त देवालयों में सम्मिलित ठाकुर राधा रमण मंदिर में चल रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार की शाम को ठाकुर राधा रमण लाल के दर्शन को प्रसिद्ध गायक बीप्राक पहुंचे, सेवायत पुंडरीक गोस्वामी के द्वारा बीप्राक का ठाकुर जी की प्रसादी और पटका पहनाकर स्वागत किया गया, बीप्राक ने ठाकुर राधा रमण लाल के समक्ष भजन गाकर दिव्य और भव्य प्रस्तुति दी। भक्ति गीतों पर मंदिर प्रांगण में दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु थिरकते हुए नजर आए। साथ ही मंदिर परिसर में विशेष फूल बंगले का भी आयोजन किया गया। विशेष फूल बंगले में अपने आराध्य के दर्शन कर भक्त आनंदित हो उठे।
अमृत महोत्सव के आयोजक और मंदिर के सेवायत पुंडरीक गोस्वामी ने बताया कि राधा रमण मंदिर में सप्त दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तरह-तरह के धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, मंदिर परिसर में अनेकों प्रसिद्ध कलाकार ठाकुर जी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देकर ठाकुर जी से लाड लड़ा रहे हैं। साथ ही महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद पा रहे हैं। वहीं ठाकुर जी के समक्ष प्रतिदिन 56 भोग और विशेष फूल बंगले का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही निमाई पाठशाला के विद्यार्थी इस उत्सव में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं।