
शनिवार को मथुरा में रहेंगे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री
शनिवार को मथुरा में रहेंगे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री
-नगर विकास एवं विद्युत सुधार के करोड़ों के कार्यों का किया जायेगा लोकार्पण
मथुरान। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री एके शर्मा 19 जुलाई को मथुरा आएंगे, इस दौरान वे जनपद वासियों को नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं नई योजनाओं का शिलान्यास करके तोहफा देंगे। उस दिन नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा यहां अपने कार्यक्रमों की शुरुआत पूर्वाह्न 11: 30 बजे श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना एवं बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे ।
वहां से 12:15 बजे वृंदावन स्थित पागलबाबा विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण, एक बजे तुलसी तपोवन गौशाला मावली वृंदावन में विश्व जागरण मानव सेवा संघ द्वारा आयोजित गो महोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता करेंगेञ जहां से 1:45 बजे रिफाइनरी गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे, अपराह्न 3 बजे पांचजन्य ऑडिटोरियम डेम्पियर नगर में नगर विकास एवं विद्युत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास एवं विद्युत विभाग की पूरी हो चुकी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जहां से वे नंदगांव मंदिर के दर्शन करेंगे। वहां से वे नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगे।