
स्ट्रीट स्कूल के बच्चों संग लायन्स क्लब ने मनाया सेवा उत्सव
स्ट्रीट स्कूल के बच्चों संग लायन्स क्लब ने मनाया सेवा उत्सव
मथुरा । एसएफ हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के स्ट्रीट स्कूल में लायंस क्लब के सहयोग से एक प्रेरणास्पद सेवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को खाद्य सामग्री, स्टेशनरी किट और जल की बोतलें वितरित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई। मुख्य अतिथि डॉ0 रूपा ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए, कहा कि प्रकृति की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। बच्चों को बचपन से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है।
दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर और एसएफ एनजीओ की अध्यक्ष शिखा बंसल ने बताया इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ सामग्री वितरण नहीं, बल्कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करना है, लायन्स क्लब की ओर से अंकिता अग्रवाल ने कहा कि हम भविष्य में भी एसएफ एनजीओ के साथ मिलकर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करते रहेंगे। इस आयोजन में अंकिता शर्मा , आंचल ,राधिका, सविता, पियूष बंसल, तुषार बंसल, राजन गुप्ता, यश्मीत, कृतिका, गुनगुन, कृष्णा, उल्का सहित कई स्वयंसेवकों और समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।