
भाजपा ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दिखाती है भय-कांग्रेस
भाजपा ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दिखाती है भय-कांग्रेस
-शुक्रवार को बांकेबिहारी की शरण में पहुंची कांग्रेस सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा
मथुरा । कांग्रेस सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा ने शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने सपरिवार वृंदावन पहुंची। यहां उन्हें मंदिर सेवायत गोस्वामी के द्वारा पटका व प्रसादी भेंट की गई। आराधना मिश्रा के साथ पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर भी मौजूद थे। कॉरिडोर मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलित गोस्वामी समाज की महिलाओं से भी उन्होंने वार्ता की।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कॉरिडोर के मुद्दे पर कहा कि विकास होना चाहिए लेकिन बीजेपी दर्शनार्थियों के नाम पर शोषण कर रही है वो गलत है, अयोध्या में कॉरिडोर के नाम पर व्यवसाईयों के साथ अन्याय हुआ है जिन लोगों के मकान दुकान उजडे उन्हें बाहर आवास और दुकान दिये गये हैं। उनके साथ अन्याय हुआ। वृंदावन की जनता के साथ यह अन्याय नहीं होगा कांग्रेस का कॉरिडोर को लेकर रूख तटस्थ है, कहा कि गांधी परिवार को बार बार ईडी के दफ्तर बुलाया जाता है। अगर उनके खिलाफ कोई साक्ष्य होते तो अब तक भाजपा उन्हें जेल भेज देती क्योंकि बीजेपी गांधी परिवार की छवि को खराब करना चाहती है, क्योंकि भाजपा की बी टीम में सीबीआई ईडी और इनकम टैक्स शामिल है जो जनता जानती है।