
जमीन अधिग्रहण को लेकर 32वें दिन भी जारी रहा किसान आंदोलन
जमीन अधिग्रहण को लेकर 32वें दिन भी जारी रहा किसान आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन सुनील के नेतृत्व में किसान दे रहे हैं अनिश्चितकालीन धरना
मथुरा । शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनरतले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे द्वारा की जा रही किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना 32वें दिन भी जारी रहा, किसान बारिश में भी बैठे रहे और किसानों ने धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की, "जमीन हमारी आपकी नहीं किसी के बाप की", "जय जवान जय किसान", "रेल मंत्री मुर्दाबाद", "किसानों को न्याय दो" के गगन भेदी नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया ।
इस धरना प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर सपा का समर्थन दिया, भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने बताया कि धरना स्थल पर आज समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र फरारी एडवोकेट, समाजवादी यूथ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, गौरव किशनपुरिया, राज पांडे, वी0 के0 चौधरी ने किसानों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को अपना समर्थन दिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा देश का अन्नदाता 32 दिन से अनिश्चितकालीन धरना दे रहा हैं लेकिन जिला प्रशासन अपनी हठधर्मी पर अड़ा हुआ है ।
उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता 32 दिन से निरंतर दिन और रात रेलवे विभाग की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं, गूंगा बहरा जिला प्रशासन किसानों की जायज मांगों को नहीं सुन रहा 20 जुलाई को जिला प्रशासन रेलवे अधिकारियों के विरोध में मथुरा में बड़ा आंदोलन शुरू होगा जिसकी घोषणा भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने खुले मंच से कर दी है, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी, नरोत्तम शर्मा, मानिकचंद शर्मा, धीरज शर्मा, ख्याली राम शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद शर्मा, चंद्रभान, गोपीचंद शर्मा, मूलचंद शर्मा, मुकेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।