
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन
मथुरा । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ मथुरा की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया। इसके बाद 11 सूत्रीय मांगों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा, माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध समिति में शिक्षणेत्तर वर्ग का प्रति धिनित्व होने, अर्हता धारी शिक्षणेत्तर वर्ग की पदोन्नति शिक्षक पद पर किये जाने, 300 दिनों के अवकाश का नकदीकरण सेवानिवृत्ति पर दिए जाने तथा आउटसोर्सिंग से कार्यरत कर्मचारियों को विभाग द्वारा देय वेतन का भुगतान प्रतिमाह कोषागार से सीधे उनके खाते में स्थानांतरित किये जाने व उनकी सेवा सुरक्षा नियमावली बनाये जाने आदि मांग शामिल हैं ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ मथुरा ने जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगो के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। प्रदेशीय आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा माथुरा को सौंपा गया है। यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन किये जाने की रूपरेखा बनाई जाएगी, ज्ञापन सौपने वालों में जिला मंत्री विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. सतेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष रिहान अली के साथ योगेश चौधरी, सतीश कुमार, राकेश कुमार, चेतन चौधरी, उदयवीर सिंह हेमंत कुमार सारस्वत, रामेश्वर शर्मा, महेश कुमार सिंह इमरान अली, आशीष कुमार, शिवकुमार सिंह, विष्णु शर्मा, वेद प्रकाश,प्रेमदेवी, गोविन्द, आकाश एवं अन्य शिक्षणेत्तर वर्ग कर्मचारी उपस्थित रहे।