
"हर घर सम्पर्क अभियान" : आप ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन
"हर घर सम्पर्क अभियान" : आप ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन
-भ्रष्ट व्यवस्थाओं में जकड़ी भारत माता को आजाद कराना आम आदमी पार्टी का लक्ष्य-अश्विनी मिश्रा
मथुरा । रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं को संगठित करने और मज़बूत करने के लिए ज़िला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में मथुरा में भी सम्मेलन किया गया, मथुरा में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन धौलीप्याउ स्थित कार्यालय पर आयोजित हुआ, कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अश्विनी मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य भ्रष्ट व्यवस्थाओं में जकड़ी भारत माता को आजाद कराना है ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि देश के प्रत्येक नागरिक को उसके मौलिक अधिकार स्वतंत्र रूप से प्राप्त हों और प्रत्येक बच्चे को राज्य की ओर से मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सभी बच्चों को उनके घर से एक किलोमीटर के दायरे में अच्छे सरकारी स्कूल मिलें लेकिन वर्तमान सरकार शिक्षा के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही बल्कि पुराने स्कूलों को भी बन्द किया जा रहा है, कहा कि अब समय आ गया है कि हम भी अपने संगठन को मजबूत करके शिक्षा के मंदिरों की लड़ाई हेतु सड़क पर उतर जाएं इसलिए हमें अब सबसे पहले हर घर सम्पर्क अभियान के माध्यम से अपने जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचानी है।
पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं हर घर सम्पर्क अभियान के प्रभारी प्रवीण भारद्वाज ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि हम राजनीति करने नहीं व्यवस्थाएं बदलने आएं हैं और इस समय प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा का क्षेत्र सबसे अधिक महत्वपूर्ण लेकिन कमजोर है। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने पार्टी की स्थापना और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी की बेहद आवश्यकता है ।
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदीप सक्सेना एडवोकेट, गिर्राज कटारा, भोजराज सुमन, निर्मल शर्मा, शौर्यवर्धन शर्मा, सुरेश सैनी, अवधेश सोलंकी, मृणाल मिश्रा, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू फ़ौजी, व्यापार प्रकोष्ठ के महासचिव मधुर सेठ, रवि भारद्वाज, कोसी से चेतन कृष्ण, राजेंद्र कुमार, छाता से कविता, राधा, कमल सिंह, पीयूष उपाध्याय, आसिफ़ अल्वी, महेंद्र राजपूत, सुनील भारद्वाज आदि उपस्थित थे ।