
बांकेबिहारी कॉरिडोर : यादव महासभा ने भी दिया समर्थन
बांकेबिहारी कॉरिडोर : यादव महासभा ने भी दिया समर्थन
-जिलाधिकारी सीपी सिंह को सौंपी राधा नाम लिखी हुई ईंट, सौंपा समर्थन पत्र
मथुरा । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने कॉरिडोर बनाये जाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है, कॉरिडोर का समर्थन करते हुए महासभा के प्रतिनिधियों ने राधा नाम लिखी हुई ईंट जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपी और प्रस्तावित कॉरिडोर के समर्थन में पत्र भी दिया ।
सोमवार को महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राधा नाम अंकित ईंट भेंट की, यह परियोजना सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और नगर की सुव्यवस्थित धार्मिक संरचना के लिए शुरू की गई है जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही मथुरा वृंदावन के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बांके बिहारी मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। त्योहारी सीजन और अवकाश के दौरान मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा होती है। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है और सुरक्षा को भी खतरा रहता है ।