
जमीन के लालच में बेमानी हो गये खून के रिश्ते
जमीन के लालच में बेमानी हो गये खून के रिश्ते
-चाचा ने ही युवक को रखा तीन दिन तक जंजीरों से बांधकर
मथुरा । आज के भौतिकवादी युग में लालच के चलते खून के रिस्ते भी बेमानी हो जाते हैं, जमीन के लालच में परिजनों ने व्यक्ति को तीन दिन तक अमानवीय यातनाएं दीं, किसी तरह से बात पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को मुक्त कराया, छाता थाना क्षेत्र के गांव खायरा में एक व्यक्ति को उसके चाचा ने ही जमीन हड़पने के लिए बंधक बना लिया, आरोपी ने भतीजे को पांच दिनों तक जंजीरों में बांधकर रखने के अलावा पीड़ित को एक ही जगह पर शौच और भोजन करने को मजबूर कर दिया ।
पीड़ित ने बताया कि उसके चाचा ने उसे जबरदस्ती जंजीरों से बांध दिया, चाचा उसकी जमीन को अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था, आरोपी ने धमकी दी कि अगर जमीन उसके नाम नहीं की तो जान से मार देगा, पीड़ित को एक बाल्टी दी गई थी जिसमें उसे शौच करना पड़ता था, उसी गंदगी के बीच उसे रूखा-सूखा खाना दिया जाता था, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को जंजीरों से मुक्त कराया।
थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि भाई भाई का मामला है, पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति को जंजीर में बांधकर रखा था, वह नशे का आदी हैं, यही कारण है कि परिवार के लोगों ने उसे कमरे में बंद कर रखा है लेकिन पुलिस ने अब उसे मुक्त कर दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, थाना प्रभारी ने बताया की प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।