
छोटे नाले भी हों टेप, पॉलीथिन के प्रयोग पर लगे रोक-विधायक
छोटे नाले भी हों टेप, पॉलीथिन के प्रयोग पर लगे रोक-विधायक
मथुरा। श्रीनाभा पीठ सुदामा कुटी में नाभापीठ द्वाराचार्य स्वामी सुतीक्ष्ण दास महाराज के सानिध्य में यमुना जल प्रदूषण व यमुना में गिरा रहे नालों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई, विधायक श्रीकांत शर्मा ने अपना पक्ष रखते बताया कि 36 में से 32 नाले टेप करा दिए गए हैं। ऊपर से कार्य प्रगति पर है। पॉलीथिन को रोकने का प्रयास करना होगा, रोकने को जाल लगाए जाएंगे।
सुतीक्ष्ण दास महाराज ने इस समस्या निदान करने की गंभीर योजना के क्रियान्वयन पर बल दिया, विधायक की बात से असहमत दिखाई दिए उनका कहना है कि छोटे छोटे नालों को टैप नहीं किया गया बल्कि छोटे नालों को बड़े नाले में डायवर्ट कर दिया गया है और दो बड़े नालों का प्रवाह सीधे यमुना में हो रहा है। धौरेरा के सामने व उससे आगे नाले यमुना में प्रवाहित होते देखे जा सकते हैं। सदर महादेव घाट वाले नाले से अनवरत सीवर यमुना में प्रवाहित होना जारी है। अनेक छोटे नाले व नालियां अभी भी प्रवाहित हो रहे है । वृन्दावन में बड़े नाले का प्रवाह भी अनवरत जारी है। वार्ता के दौरान सुदामा कुटी के महंत अमरदास महाराज, शिवओम गौड़ शास्त्री, मोहन शर्मा, नंदकिशोर अग्रवाल सहित संत महंत उपस्थित रहे।