
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने जारी की हरियाली तीज के दर्शनों की समय सारणी
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने जारी की हरियाली तीज के दर्शनों की समय सारणी
मथुरा । न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) ने बांके बिहारी मंदिर में आयोजित प्रशासनिक आदेश ठा0 श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में 27 जुलाई को आयोजित होने वाले श्रावण मास के प्रसिद्ध हरियाली तीज मेला के दर्शनों का समय निर्धारित कर दिया है, भीड़ का देखते हुए प्रातरूकालीन सेवा उस दिन प्रातरू 6 बजे से शुरू होगी ।
सेवायत का निज मंदिर में प्रवेश प्रातः 07:45 बजे, दर्शन खुलने का समय प्रातरू 07:55 बजे, श्रृंगार आरती प्रातरू आठ बजे होगी, राजभोग सेवा मध्यान्ह 01:55 बजे, राजभोग आरती अपराह्न दो बजे होगी, अजून सांयकालीन सेवा अपराह्न तीन बजे होगी, उसी समय सेवायत का निज मंदिर से निकास होगा। सेवासंत का निज मंदिर में प्रवेश सांय 04:00 बजे, दर्शन खुलने का समय शाम पांच बजे, शयन आरती रात्रि 10:55 बजे होगी।। दर्शन बंद होने का समय 11 बजे, सेवायत का निज मंदिर से निकास रात्रि 12:00 बजे होगा ।