
तीज के दिन 51 केन्द्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा
तीज के दिन 51 केन्द्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा
-परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में झेलनी पड़ सकती है परेशानी
मथुरा । आगामी 27 जुलाई की तीज है, इसी दिन समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी होगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचने में परेशानी हो सकती है, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमरेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 27 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 जनपद के 51 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई है, 27 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व भी मनाया जायेगा ।
हरियाली तीज के दिन वृन्दावन (मथुरा) स्थित विश्वविख्यात श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में ठाकुर जी को स्वर्ण हिंडोले में विशेष दर्शन देने हेतु बाहर बरामदे में सजाया जाता है, इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु ठा0 श्री बांके बिहारी जी मन्दिर वृन्दावन दर्शन हेतु पहुंचेंगे, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देश हैं कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से एक घण्टे 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा, प्रवेश बंद होने के उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इस सम्बन्ध में किसी भी पदाधिकारी को कोई विवेकाधिकार प्राप्त नहीं है।