
जिले में नही थम रहा अवैध निर्माण का सिलसिला, तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त
जिले में नही थम रहा अवैध निर्माण का सिलसिला, तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त
-विकसित हो रहीं थीं 9.38 एकड में तीन अवैध कॉलोनी, विकास प्राधिकरण ने किया ध्वस्तीकरण
मथुरा । जनपदभर में प्रॉपर्टी डीलर अपनी मनमर्जी से बाज नहीं आ रहे हैं, कुकुरमुत्तों की तरह प्लाटिंग की जा रही है, आवासीय कॉलोनी विकसित की जा रही हैं। शिकायत होने पर एमवीडीए की ओर से इक्का दुक्का कार्यवाही जरूर की जा रही है, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को वृंदावन के रामताल रोड, कीकी नगला, देवी आटस बांगर क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित हो रही तीन कॉलोनी में जोरदार तरीके से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
वृन्दावन क्षेत्र के रामताल रोड पर 1.23 एकड़ में वेंकटेश कुमार द्वारा वृंदावन प्रॉपर्टी तथा शरद गुप्ता (रामा ग्रुप) कीकी नगला में 7.41 एकड़ में जबकि इनके ही द्वारा एलिगेंस रिसॉर्ट के पास देवी आटस बांगर में 0.74 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। रामताल रोड पर वृंदावन प्रॉपर्टी में तो सड़क प्लॉटों की चहारदीवारी और 100 के करीब बिजली के खंभे, सीवर लाइन जेसीबी से तोड़ दिए गए। इस अवैध कालौनी में कहीं भी कोई पार्क नहीं बनाया गया और तो और सिंचाई विभाग की नहर पर कालौनी में आने जाने का रास्ता भी बना लिया गया।
यह तीनों अवैध कॉलोनी आवासीय जोन में आती है उसके बावजूद इनके बिल्डर द्वारा विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत करने की कोई जहमत नहीं उठाई गयी। इस कार्रवाई को अंजाम विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में किया गया, सहायक अभियंता अशोक चौधरी और अवर अभियंता दिनेश गुप्ता सहित थाना जैंत का पुलिस बल मौजूद रहा। इस संबंध में सचिव श्री द्विवेदी ने बताया कि तीनो अवैध कॉलोनी संचालकों को समय समय पर नोटिस देकर नियमितीकरण का मौका दिया गया उसके बावजूद इनके द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराने की कोई कार्यवाही नहीं की गयी, उन्होंने बताया बुधवार को तेहरा और नौगांव में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जायेगा।