
शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग, डीआईओएस को दिया ज्ञापन
शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग, डीआईओएस को दिया ज्ञापन
मथुरा। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के जिलाध्यक्ष मनोज छौंकर के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग पत्र जनपद के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह को दिया गया। शिक्षक नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग सरकार ने पूरी नहीं की तो जिले के शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पर 31 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे।
गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0 दिनेश सिंह राणा वं प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कृष्णा सारस्वत के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मथुरा के अध्यक्ष मनोज सिंह छौंकर के नेतृत्व में पदाधिकारी शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह से उनके कार्यालय में मिला। उक्त प्रदर्शन के लिए ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर मंडलीय मंत्री जयप्रकाश शर्मा, जिला मंत्री शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष जगबीर सिंह आदि शिक्षक साथी साथ रहे।