
करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार, 50 लाख की गाड़ियां बरामद
करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार, 50 लाख की गाड़ियां बरामद
-किराये पर महंगी गाड़ियां लगाने का ऑफर देकर भोलेभाले लोगों से करता था लूट
मथुरा । थाना साइबर क्राइम, मथुरा द्वारा सोशल इंस्टाग्राम के जरिए टैक्सी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कब्जे से चार लग्जरी गाड़ियां (कीमत लगभग 50 लाख रूपये )व दो मोबाइल बरामद किये हैं, थाना साइबर क्राइम टीम ने थाना साइबर क्राइम पर 23 मार्च को पीडित द्वारा इन्टाग्राम पर ओरी कार्स नाम का पेज बनाकर उनसे उनकी टायोटा इनोवा क्रिस्टा को किराये पर लगाने व हर महीने 40 हजार रुपये देने का लालच देकर उनकी कार लेकर फरार होने हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वांछित अभियुक्त विकास पुत्र हरपाल सिंह निवासी गरही पिर्थी एत्मादपुर आगरा को पिवोटल मैनेजमेंट कम्पनी के ऑफिस के प्रथम तल आगरा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चार लग्जरी गाडियां (कीमत लगभग 50 लाख रूपये) व दो मोबाइल बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त विकाश के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम से विधिक कार्यवाही की गई। गैंग का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया था, मास्टरमाइंड वरूण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त विकास मास्टरमाइंड वरूण का साथी है एंव गाडियों को लाने, ले जाना, कम्पनी का प्रचार करना व लोगो को झांसे में लेने का काम करता था। अभियुक्त विकास, अभियुक्त वरूण की कम्पनी ओरी कार्स व रूट्स कार रेंटल के लिए काम करता था व अभियुक्त द्वारा वरूण के साथ मिलकर सैकड़ो लोगो के साथ धोखाधडी की है। अभियुक्त विकास के साथी शुदम व रवि अभी फरार है जिनकी तलाश पुलिस टीमों द्वारा लगातार की जा रही है, महिन्द्रा बुलैरो यूपी 84 एएफ 4164, हुंडई आई 20 एमपी 04 सीएक्स 1077, मारूति स्विफ्ट डिजायर यूपी 75 बीटी 6424, मारुति स्विफ्ट एमपी 04 जेडजी 9294 बरामद की गई हैं, इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिये हैं। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना साइबर क्राइम, एसआई आशीष मलिक, एसआई मोहित वर्मा थाना साइबर क्राइम आदि थे।