
कॉरिडोर : तरौली के ग्रामीणों ने किया समर्थन, डीएम को सौंपा पत्र
कॉरिडोर : तरौली के ग्रामीणों ने किया समर्थन, डीएम को सौंपा पत्र
मथुरा। तहसील छाता ग्राम तरौली के ग्राम वासियों ने किया श्री बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर निर्माण का समर्थन। ग्राम तरौली के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को कॉरिडोर निर्माण के समर्थन में ज्ञापन दिया है, ग्रामवासियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय को देखते हुए श्री बांके बिहारी जी मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाने का जो उचित एवं सही निर्णय लिया गया है जिसका हम समर्थन करते है।
उन्होंने कहा कि ग्रामवासी प्रत्येक एकादशी एवं अमावस्या को वृन्दावन श्री बांके बिहारी जी भगवान के दर्शन एवं परिक्रमा करने आते थे। तब आसानी से दर्शन हो जाते थे, क्योंकि तब भक्तों की इतनी भीड़ नहीं होती थी, लेकिन अब भीड़ को देखकर दूर से ही श्री बांके बिहारी जी भगवान के हाथ जोड़ लेते हैं। समय की मांग के अनुसार वृन्दावन में भगवान श्री बांके बिहारी जी मन्दिर का कॉरिडोर बनना चाहिए, ग्राम तरौली के धर्मेंद्र सिंह, रामदत्त गौड़, प्रदीप सिंह, नीरज कुमार, लाखन, ओमपाल सिंह, सत्यपाल, रघुवर श्याम, लेखराज, पीताम्बर, राजू पंडित, लीला, संजय, रामजीत, विष्णु कुमार, भीमसेन, राकेश आदि ने ज्ञापन दिया।