
सडक पानी के लिए तरस रही वार्ड 45 की जनता
सडक पानी के लिए तरस रही वार्ड 45 की जनता
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी ने स्थानीय जनता के साथ मथुरा महानगर के वार्ड नंबर 45 बिरला मंदिर राधा कृष्ण वाटिका में सड़क निर्माण व पीने के पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। राधा कृष्ण वाटिका कॉलोनी में नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी, भारतीय किसान यूनियन सुनील महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष राधा सैनी महानगर की प्रमुख महासचिव ममता सैनी आदि इस दौरान मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा वार्ड नंबर 45 विरला मंदिर राधा कृष्ण वाटिका मथुरा वृंदावन नगर निगम में आती है यहां से पार्षद चुना जाता है राधा कृष्ण वाटिका में जनता को निकलने के लिए सड़क नहीं है बरसात में यह कॉलोनी ताल तलैया बन जाती है इस कॉलोनी के निवासी अपने घर से बाहर भी नहीं निकाल पाते छोटे बच्चे तो स्कूल भी नहीं जा पाते यह कॉलोनी मथुरा वृंदावन नगर निगम में तो आती है लेकिन स्थानीय पार्षद द्वारा विकास कार्य नहीं कराए जाते सिर्फ जन प्रतिनिधि जनता से वोट लेकर चले जाते हैं, झूठे वादे करके चले जाते हैं ।
राधा कृष्ण वाटिका में नालियां भी नहीं है, पीने के पानी के लिए कोई भी नगर निगम का नलकूप नहीं है, कॉलोनी में प्रकाश व्यवस्था के लिए एक भी लाइट नगर निगम द्वारा नहीं लगाई गई, यह कॉलोनी नगर निगम में सबसे पिछडी कॉलोनी है, 29 जुलाई को मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय में वार्ड नंबर 45 राधा कृष्ण वाटिका की सड़क निर्माण की मांग के लिए प्रदर्शन होगा, वरिष्ठ किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी, नरोत्तम पाराशर, किसान नेता धीरज शर्मा, अशोक रावल, महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राधा सैनी, भाकियू (सुनील) की महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख महासचिव महानगर ममता सैनी आदि मौजूद थे ।