
विप्रा द्वारा सीलबंद अवैध निर्माण में चल रहा था निर्माण, मजदूर की हुई मौत
विप्रा द्वारा सीलबंद अवैध निर्माण में चल रहा था निर्माण, मजदूर की हुई मौत
-वृन्दावन के सुनरख बांगर में बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहा था कमर्शियल निर्माण
मथुरा । करीब 15 दिन पहले मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने मथुरा आये मजदूर की बिल्डिंग पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग को एमवीडीए ने सीज किया था। इसके बाद भी बिल्डिंग में चोरीछुपे लगातार काम कराया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ है, यह बिल्डिंग जैंत थाना क्षेत्र में रामताल रोड सुनरख पर है।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के नगरी जितारा निवासी केशव को नलकूप चलाते समय करंट लग गया। करंट लगने से केशव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई, केशव मात्र 15 दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ इस बिल्डिंग में काम करने आया था। उसके दो बच्चे हैं जो अपने दादा दादी के साथ गांव में रहते हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सवाल खड़ा करती है कि विकास प्राधिकरण द्वारा सील की गई बिल्डिंग में अवैध निर्माण कार्य किसकी सलाह पर चल रहा था और इस पर नियंत्रण क्यों नहीं था।