
राया : ब्रांड के मिलते जुलते नाम का प्रयोग करने पर हुई कार्यवाही
राया : ब्रांड के मिलते जुलते नाम का प्रयोग करने पर हुई कार्यवाही
मथुरा । राया में कम कीमत पर ब्रांड का घी बेचने की शिकायत पर की गई कार्यवाही में 17 पेटी देसी घी बरामद किया गया है। वहीं कंपनी ने पुलिस को अपने ब्रांड और प्रोडक्ट से संबंधित सभी प्रमाण पत्र दिखाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
डिस्ट्रीब्यूटर मुकेश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने जीएसटी बिल और अन्य दस्तावेज दिखाए, फिर भी कंपनी वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस मामले से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है। राया में तपन एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मिलते जुलते नकली घी बेचने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एक दुकान से 17 पेटी नकली देसी घी बरामद किया गया है।
कंपनी के प्रतिनिधि चंद्रशेखर पाराशर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि राया में ‘दीप क्लासिक’ नाम से मिलते- जुलते नकली प्रोडक्ट ‘दीप चॉइस’ के नाम से कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं। शिकायत के बाद कंपनी के अधिकारी थाना प्रभारी अजय कौशल के साथ सादाबाद रोड स्थित एक दुकान पर पहुंचे और वहां से नकली प्रोडक्ट की 17 पेटियां जब्त की गईं, कार्रवाई के दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारी आलोक अग्रवाल, भाजपा नेता राकेश बंसल, मुन्नालाल अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।