
मथुरा में टोरेंट कंपनी की एनओसी नगर निगम ने की निरस्त
मथुरा में टोरेंट कंपनी की एनओसी नगर निगम ने की निरस्त
-सीएनसी, पीएनजी की घरों में आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही अंडरग्राउंड पाइप लाइन
मथुरा । महानगर क्षेत्र में सीएनसी, पीएनजी की घरों में आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही अंडर ग्राउंड पाइप लाइन का काम रुकवा दिया है। इसके लिए दी गई कंपनी की एनओसी भी निरस्त कर दी है। मथुरा वृंदावन महानगर क्षेत्र में गैस आपूर्ति के लिए टोरेंट कम्पनी को अनुमति प्रदान की थी। नगर निगम द्वारा पूर्व में टोरेंट गैस लिमिटेड को मथुरा वृन्दावन के विभिन्न वार्डों में गैस आपूर्ति के लिए भूमिगत पाइपलाइन डालने की अनुमति प्रदान की गई थी। परंतु कार्य के दौरान लगातार मिल रहीं जनप्रतिनिधियों व आमजन की शिकायतों के बाद यह अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है।
नगर निगम के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं निर्देशों के बावजूद संबंधित कंपनी द्वारा वर्षा ऋतु में लगातार कार्य कराया गया, जिससे नागरिकों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, रोड़ कटिंग उपरान्त मरम्मत कार्य मानक के अनुरूप न किए जाने के कारण स्थान स्थान पर दुर्दशा की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे नगर निगम की छवि भी प्रभावित हो रही है, यह निर्णय महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त जग प्रवेश के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में लिया गया है।
यह कार्यवाही जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की लगातार की गई शिकायतों, जनसुविधा एवं सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है, पार्षद चंदन आहूजा ने भी इस आशय की शिकायत नगर आयुक्त से की थी, शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त जग प्रवेश ने जांच के आदेश दिए। साथ ही बरसात के दौरान काम बंद करने को कहा गया। जांच दौरान सामने आया कि बरसात मे खुले गड्डो से जनता को हो रही है जानमाल की हानि और नियमों को ताक पर रख कार्य किया जा रहा था। इस पर नगर आयुक्त ने कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया है। टोरेंट गैस की एनओसी रद्द कर दी है। कम्पनी पर राजस्व हानि के लिए जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है।