
बरसात ऋतु में संचारी रोगों से लडने को कसी कमर
बरसात ऋतु में संचारी रोगों से लडने को कसी कमर
सीडीओ ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये निर्देश
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान जुलाई माह के लिए तृतीय जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सभागार में किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष, सीडीपीओ, प्रतिनिधि मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियांत सिचाई विभाग, प्रतिनिधि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक, डीएमसी यूनिसेफ़, एसएमओ डब्लूएचओ, समस्त मलेरिया निरीक्षको आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारीने निर्देश दिए कि समस्त सहयोगी विभाग संचारी एवं दस्तक अभियान से संबंधित गतिविधियां अभियान की समाप्ति से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मॉनिटरिंग संस्थाओ यूनिसेफ़ तथा डब्लूएचओ द्वारा प्रदर्शित किये गये मॉनिटरिंग फ़ीडबैक के क्रम में कम उपलब्धि प्राप्त होने के संबंध में नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बल विकास सेवा विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्त गतिविधियाँ शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा को विभागों से समन्वय कर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मॉनिटरिंग संस्थाओ के प्रतिनिधियों को मथुरा नगर क्षेत्र के साथ साथ वृंदावन क्षेत्र में भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गये।