
मंच गीता शोध संस्थान के मंच पर कलाकारों ने दी प्रस्तुति
मंच गीता शोध संस्थान के मंच पर कलाकारों ने दी प्रस्तुति
मथुरा । जंन सहयोग समूह मथुरा की ब्रज में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाये जाने की पुरानी मांग का संज्ञान लेते हुए सोमवार को एक लघु का मंचन किया गया, ब्रज से मिटती लोक कलाकारों की नई पीढ़ी को एक मंच गीता शोध संस्थान द्वारा दिया गया है, यह बहुत अच्छा प्रयास है, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गीता शोध संस्थान द्वारा आयोजित भृमर गीत का सफल मंचन पांचजन्य प्रेक्षागृह दीनदयाल नगर के मंच पर किया गया ।
मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादुर सिंह,सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा और अन्य गणमान्य द्वारा किया गया। गीता शोध संस्थान और रासलीला अकादमी के छात्र छात्राओं ने रास के उंस पुरानी परंपरा को नए रूप में प्रस्तुत करने का सुंदर प्रयास कियाहै, प0 छैल बिहारी उपाध्याय द्वारा ब्रज भाषा मे लिखित यह प्रसंग सूरदास जी के सूरसागर से लिया गया है, कार्यक्रम का संचालन चन्द्रप्रताप सिकरवार द्वारा किया गया।