
सपाइयों ने की अनुरूद्धाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सपाइयों ने की अनुरूद्धाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग
-सपा बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी ने चौकी इंचार्ज को दिया ज्ञापन
मथुरा। मंगलवार को समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी द्वारा कथावाचक अनुरूद्धाचार्य द्वारा बहन बेटियों के लिए की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर महासचिव विकास कुमार के नेतृत्व में अम्बेडकर भवन डीग गेट चौकी पर प्रदर्शन व नारेबाजी कर एसएसपी के नाम चौकी इंचार्ज रिंकेश शर्मा ज्ञापन सौंपा। जिसमें कथा वाचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी व महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद ने संयुक्त रूप से कहा कि कथावाचक अनुरूद्धाचार्य द्वारा की गई अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की हम कढ़े शब्दों में निन्दा करते हैं और कथावाचक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि कथावाचक अनुरूद्धाचार्य ने व्यास गद्दी पर बैठकर हजारों महिलाएं पुरुषों को धर्म का प्रचार प्रसार कर भक्तों को ज्ञान देने का प्रवचन दिया जाता है, उसी व्यास गद्दी को कथावाचक द्वारा अपमानित करने का कार्य किया है।
साथ ही कहा भागवताचार्य को देश की समस्त बहन बेटियों से सार्वजनिक रूप माफी मांगे और दंड स्वरूप 5 करोड रुपए बालिका संरक्षण गृह या सुधार ग्रह को प्रदान करें। इस दौरान मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सैनी, महानगर उपाध्यक्ष ओमपाल सैनी, राजगब्बर, पूर्व पार्षद राजेश कंडेरे, सतीश पटेल,महानगर सचिव जय शर्मा, मुकेश नेताजी, पीतम सैनी, सुभाष बघेल, सुमीत पटेल, सोनू पटेल आदि उपस्थित रहे।