
नौनिहालों की सुरक्षा पर सवाल, नियम विरुद्ध सड़क पर दौड़ रहे हैं 251 स्कूली वाहन
नौनिहालों की सुरक्षा पर सवाल, नियम विरुद्ध सड़क पर दौड़ रहे हैं 251 स्कूली वाहन
-विभागीय जांच में 15 साल से अधिक पुराने 114 स्कूली वाहन, 91 के परमिट तो 46 फिटनेस है समाप्त
-सीडीओ ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये कार्यवाही के निर्देश, स्कूल संचालकों में हड़कम्प
मथुरा । एआरटीओ की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 30 जुलाई तक स्कूलों के 46 वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है तो 91 वाहनों के परमिट समाप्त हैं, वहीं 114 स्कूली वाहन 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, एआरटीओ राजेश राजपूत ने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देशित किया है कि दो दिन के अन्दर अपने वाहनों के प्रपत्र पूर्ण करा लें अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बंधित विद्यालयों की मान्यता समाप्त कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को संस्तुति कर दी जायेगी ।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त की है, मुख्यमंत्री का उद्देश्य प्रदेश में विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की सप्तम बैठक एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त स्टॉक होल्डर्स को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में जनपद में सड़क दुर्घटनाएं न होने पाएं ।
उन्होंने एआरटीओ मथुरा को निर्देशित किया है कि जनपद में सर्वाधिक दुर्घटना वाले थानों को चिन्हित कर एआरटीओ, पीडब्लूडी, पुलिस विभाग संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करें, कि किस स्थान पर ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं, उसका कारण एवं निवारण निकालकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में कार्य कराए जाएं। दुर्घटना होने की स्थिति में घायल व्यक्तियों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया जाए जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके, जो भी व्यक्ति घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जायेगा उससे किसी भी प्रकार की कोई भी पूछताछ नहीं की जायेगी और उस व्यक्ति को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। उस व्यक्ति को गुड सेमेटेरियन के नाम से पहचाना जायेगा।
बैठक में जनपद के विभिन्न स्थानों से आए प्रधानाचार्य, प्रबंधकों को यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालयों में संचालित वाहनों की फिटनेस एवं परमिट की वैधता पूर्ण होने के बाद ही वाहनों को मार्ग पर संचालित करें। अन्यथा कि स्थिति में उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अपराधिक मामला दर्ज कराया जायेगा, 30 जुलाई तक जनपद में स्कूलों में संचालित 46 वाहनों की फिटनेस समाप्त है, 91 वाहनों के परमिट समाप्त हैं, एवं 114 स्कूली वाहन 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, एआरटीओ राजेश राजपूत ने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देशित किया है कि दो दिन के अन्दर अपने वाहनों के प्रपत्र पूर्ण करा लें अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उनके विद्यालयों की मान्यता समाप्त कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को संस्तुति कर दी जायेगी ।