
मंडी समिति को जाने वाले मार्गों पर भी है जलभराव
मंडी समिति को जाने वाले मार्गों पर भी है जलभराव
-डिप्टी डायरेक्टर राज्य उत्पादन मंडी समिति आगरा को पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
मथुरा । कृषि उत्पादन मंडी समिति मथुरा में जलभराव की समस्या है। आलाधिकारी मौके पर दौरा कर इस समस्या को देख चुके हैं, समस्या का समाधान खोजा जा रहा है, बरसात के दिनों में मंडी समति में नाले और बरसात का पानी भरा रहता है जिससे किसानों और आढ़तियों दोनों को भारी समस्या का सामना करना पडता है। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर जल भराव की समस्या है।
इसी समस्या को लेकर व्यापारियों व किसानों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए समस्या निदान के लिए पार्षदों ने डिप्टी डायरेक्टर राज्य उत्पादन मंडी समिति आगरा को ज्ञापन दिया। मथुरा स्थित मंडी समिति में जल निकासी न होने से जलभराव की समस्या बनी रहती है। बरसात के मौसम में यह समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। इस समस्या से सभी क्षेत्रीय किसानों व मंडी समिति के व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव से एक तरफ मार्ग क्षतिग्रस्त होते हैं तथा दूसरी तरफ अनाज स्टोरों में नमी बनी रहती है जिससे अनाज के भी सड़ने का अन्देशा बना रहता है।
मंडी समिति में वाहनों के आवागमन के लिए मुख्य मार्गों पर जलभराव से तो समस्या होती ही है जबकि पैदल निकलना तक सम्भव ही नहीं हो पाता है, जनहित में इस भीषण समस्या के निदान के लिए पालीखेड़ा पार्षद अभिजीत कुमार के साथ पार्षद राजीव कुमार सिंह, पार्षद कुलदीप पाठक एवं गुरिंद्र चौधरी ने डिप्टी डायरेक्टर राज्य ड्डषि उत्पादन मंडी समिति आगरा को ज्ञापन दिया जिस पर डिप्टी डायरेक्टर ने इस जलभराव की समस्या से निदान कराये जाने को जलनिकासी के लिए यथोचित नाली व नाला निर्माण का आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा है कि इस जनहित समस्या को शीघ्र ही समाप्त किया जायेगा, जिससे मंडी में किसानों व व्यापारियों का आवागमन सुलभ हो सकेगा।