
शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना
शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना
-मुख्यमंत्री के नाम डीआईओएस को दिया शिक्षकों ने ज्ञापन
मथुरा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, इकाई मथुरा द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली एवं एरियर के बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एकजुट होकर सहभागिता की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने एवं एनपीएस के अंतर्गत लंबित एरियर का शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की गई। धरना स्थल पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह राणा ने कहा कि शिक्षक समाज का भविष्य है उसका जीवन अंधकारमय किया जा रहा है। पुरानी पेंशन योजना हमारी सामाजिक सुरक्षा की रीढ़ है। जब तक यह बहाल नहीं होती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा, मंडलीय मंत्री जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार केवल आश्वासन देती रही है, लेकिन शिक्षक समाज अब निर्णय चाहता है। आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है।
जिलाध्यक्ष मनोज सिंह छौंकर, मंत्री शिव कुमार सिंह ने सरकार से मांग की है कि एनपीएस के अंतर्गत जो एरियर लंबे समय से लंबित है, उसका अविलंब भुगतान किया जाए ताकि शिक्षकों को आर्थिक राहत मिल सके, धरना एवं ज्ञापन के दौरान शिवकुमार सिंह, प्रमोद कुमार पटेल, श्री ओम गौड़, कालीचरण शर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, बलदेव प्रसाद, मनोज कुमार, अभिनेश्वर सिंह, दयाशंकर, राजेश कुमार सरोज, शैलेंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार, मोनी सिंह, प्रतिज्ञा सिंह, मनोज सिंह, राजेश कुमार सरोज, मनोज सिंह, राजेश कुमार अरेजा, सुरजीत सिंह, सुनील कुमार यादव, कमलकांत, अतुल प्रजापति, गोविंद त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, शुभम गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, जयप्रकाश शर्मा, बंशीधर, राकेश ठकुरेला, चंद्रपाल सिंह, नरसिंह, राकेश कुमार, विनय कुमार, जीवनलाल, अनीता गौतम, मधुबाला, संजय सिंह, रवीश कुमार आदि शामिल रहे ।