75 किलो चांदी लूट का हुआ खुलासा, दो बदमाश के लगी गोली, एक की मौत

75 किलो चांदी लूट का हुआ खुलासा, दो बदमाश के लगी गोली, एक की मौत
-पुलिस के मुताबिक इसी लूट की घटना में चार और बदमाशों केे नाम भी आये सामने
-29 जुलाई को हुई थी एक करोड़ की चांदी लूट की घटना, पुलिस ने किया खुलासा
   मथुरा । थाना फरह पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही की, 29 जुलाई को चांदी व्यापारी के साथ लूट की घटना करने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, मुठभेड में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है, इनके कब्जे से 82.2 किलोग्राम सफेद धातु की ईटें, एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस, पांच खोखा कारतूस, एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन यूपी 80 सीके 8669 बरामद किये गये हैं । 
   शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब बारह बजे ग्वालियर बाईपास पुल के नीचे एनएच 19 (मथुरा से आगरा की तरफ) से नीरज पुत्र मुंशीलाल निवासी धाना तेहरा थाना सैय्या आगरा व पदम सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामभरोसी निवासी धाना तेहरा थाना सैय्या आगरा को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, पुलिस पार्टी पर फायर करने के कारण पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों अभियुक्तों को तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया, उपचार के दौरान पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए नीरज पुत्र मुंशीलाल निवासी धाना तेहरा थाना सौय्या आगरा की मृत्यु हो गई, पदम सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामभरोसी निवासी धाना तेहरा थाना सौया आगरा का उपचार जारी है ।
   इस सनसनीखेज लूट की घटना में बृजमोहन रैपुरिया के ड्राइवर रोहित, लव बघेल पुत्र भजनलाल निवासी धाना तेहरा थाना सैंया आगरा, भोला उर्फ राजकुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी तेहरा थाना सैंया आगरा व केपी उर्फ केन्द्रपाल पुत्र शिवराम निवासी ग्राम हसेला थाना अछनेरा आगरा के नाम भी प्रकाश में आये हैं, पुलिस फरार चल रहे बदमाशों की तलाश में जुटी है, पुलिस मुठभेड़ में मृत हुए बदमाश नीरज के खिलाफ वर्ष 2022 में धारा 504, 506 आईपीसी थाना सैंया पश्चिमी कमिश्नरेट आगरा पर एक अभियोग पंजीकृत हुआ था, पुलिस मृत बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
   वहीं पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश पदम के खिलाफ पुलिस को अभी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में लगी है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह थाना फरह, निरीक्षक अपराध यशपाल सिंह थाना फरह, एसआई अर्जुन सिंह, एसआई तेजेन्द्र सिंह, एसआई विनीत नेहरा, एसआई अजय सिंह मलिक, एसआई हरेन्द्र सिंह थाना फरह, एसआई राकेश कुमार एसओजी प्रभारी जनपद मथुरा, एसआई विकास कुमार सर्विलांस सैल जनपद मथुरा आदि थे।
    29 जुलाई की देर शाम करीब एक करोड रुपये की चांदी लूट की घटना हुई थी, इस घटना को एसएसपी श्लोक कुमार ने गंभीरता से लिया, कारोबारियों में भी लूट की इस बडी घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुगबुआहट थी, मामला ऊपर तक पहुंचा था, एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना के खुलासे के लिए आठ टीमों का गठन किया था, थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मंडी रामदास में श्रीजी ज्वैलर्स के मालिक सराफा कारोबारी हरिओम सोनी निवासी मुहल्ला पंजाबी पेच के बेटे कन्हैया और गौरव चालक शब्बीर के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मंगलवार शाम को आगरा के नमक की मंडी से चांदी लेकर आ रहे थे, फरह के हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के समीप बाइक व बोलेरो से आए हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने कार रुकवा ली और चालक को खींचकर बाहर निकाल दिया ।

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 957355
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2025 InzealInfotech. All rights reserved.