
भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलित हैं किसान
भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलित हैं किसान
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे अधिकारियों जिला प्रशासन की मनमानी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने को शुक्रवार को 48 दिन हो गये। किसानों ने कोटा मौजा गांव में रेलवे अधिकारियों के खिलाफ ट्रैक्टर जेसीबी के साथ हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा 48 दिन से देश का अन्नदाता भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे की मांग के लिए धरने पर बैठे हुए हैं भीषण गर्मी बरसात में भी किसान धरने से नहीं हट रहे आज किसानों ने हाथों में झंडा लेकर कोटा मौजा गांव में रेलवे अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला है, 3 अगस्त रविवार को दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा जिसकी तैयारी में किसान लगे हुए हैं जब तक कोटा मौजा गांव के किसानों को 7500 वर्ग मीटर के हिसाब से चौगान मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन सुनील महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रूप लवानिया ने कहा 15 दिन के अंदर कोटा मौजा गांव के किसानों को मथुरा वृंदावन नगर निगम के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा नहीं मिला तो भारतीय किसान यूनियन सुनील की महिला प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश की महासचिव रूपा लवानिया आमरण अनशन पर बैठेंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की होगी। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, किसान नेता प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, नरोत्तम पाराशर, मानिकचंद शर्मा, धीरज शर्मा, ख्यालीराम शर्मा, अनिल शर्मा, सोनू शर्मा, चंद्रभान, पप्पू, मालती देवी, कविता, जसोदा, गुड्डी सरोज सरिता, कविता, सुनीता, अनीता, पुष्पा, कृष्ण निशा गुड्डी आदि मौजूद थे ।