
पुलिस कप्तान से की गई पुलिस द्वारा पैसे लेने की शिकायत
पुलिस कप्तान से की गई पुलिस द्वारा पैसे लेने की शिकायत
-पीड़ित महिला ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में लगाये आरोप, नही सुनती पुलिस
मथुरा । महिला ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके ससुरालीजनों से पैसे लिए हैं इस लिए पुलिस उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है, नाजरीन निवासी राधेश्याम कॉलोनी थाना गोविन्द नगर की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से 11 दिसंबर 2022 को तोफिक पुत्र मम्मू निवासी आदर्श कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा के साथ हुई थी।
लडकी पक्ष ने शादी में आठ लाख रुपये खर्च किये थे जिनमें से दो लाख रूपये सगाई तथा छह लाख रुपये सामान आदि पर खर्च किये गये थे, ससुरालीजनों को यह अच्छा नहीं लगा, वह चाहते थे कि दो लाख रुपये उन्हें नकद दे दिये जाते तो अच्छा रहता। इसी को लेकर वह लगातार विवाहिता को ताने देने लगे और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। धीरे धीरे ताने प्रताड़ना तक पहुंच गये और ससुरालीजन यह भी आरोप लगाने लगे कि सामान बेहद घटिया दिया है।
पिछले महीने 18 जुलाई को बिचौलिया ने ताने देने आ गया। नाजरीन के ससुरालीजनों ने मारपीट की, इस पर उसने 112 पर फोन किया, पुलिस पहुंची और अपनी गाड़ी से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, मारपीट में चेहरे और सिर पर चोट लगी थी। इन लोगों ने पुलिस को पैसे दिये और पुलिस ने मारी रिपोर्ट नहीं लिखी, 19 जुलाई को मेरा पिता और बिचौलिया मुझे गाडी में बिठाकर ले गये और मेरे पिता के घर से काफी दूर गाडी से उतार कर चले गये, अगले दिन 20 जुलाई को मेरे पिता मुझे अपने साथ लेकर ससुराल पहुंचे लेकिन इन लोगों ने मुझे ससुराल में रखने से इनकार कर दिया।