
राजाधिराज ने आसोपालव हिंडोले में विराजित होकर दिए दर्शन
राजाधिराज ने आसोपालव हिंडोले में विराजित होकर दिए दर्शन
मथुरा। सावन सप्तमी शुक्ल पक्ष के दिन ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज आसोपालव (अशोक) के हिंडोले में विराजमान हुए। यह क्रम पूरे सावन मास में निरंतर जारी रहेगा और कल ठाकुर जी फूल पत्तियों के हिंडोले में विराजमान होंगे और इस दौरान तिथि घड़ी और नक्षत्र के हिसाब से सावन में घटाओं के आयोजन होंगे, घटा के दिनों में परिवर्तन किया गया है और एक झांकी बढ़ाई गई है, जिस दिन घटा होगी उसी दिन सांयकाल के दर्शन का समय यह रहेगा 4.50 से 5.05 तक पहली झांकी और दूसरी झांकी 5.45 से 6 बजे तक उसके बाद 7 बजे से 8 बजे तक निरंतर घटा के दर्शन होंगे ।
पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि श्रावण मास में हिंडोले और घटाओं के कार्यक्रम ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में होते हैं जिनका निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉक्टर वागिश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश जी के द्वारा किया जाता हैं और उनके सफल निर्देशन मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 कांकरोली युवराज वेदांत कुमार जी महाराज एवं सिद्धांत कुमार जी महाराज के द्वारा किया जाता है।