गोवर्धन, अडीग में 132वीं अम्बेडकर जयंती पर हुए कार्यक्रम
गोवर्धन और अडीग में 132वीं अम्बेडकर जयंती पर हुए कार्यक्रम
-वक्ताओं ने अंबेडकर जी के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
गोवर्धन (मथुरा) । डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं चित्रपट पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, इसी श्रृंखला में गोवर्धन कस्बे के सोंख रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समाज को एकजुट रहकर देशहित में चलना होगा, अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये, रवि वर्मा, दारा सिंह, गोपाल ठाकुर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, वहीं डीग कस्बे के बुद्ध बिहार पार्क पर समाज के लोगों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपने विचार व्यक्त किये, अडीग स्थित दीनदयाल इंटर कॉलेज के अध्यापकों ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर अंबेडकर जयंती मनाई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला, इस मौके पर रवि वर्मा, दारा सिंह आजाद, जितेंद्र कुमार, गोपाल ठाकुर, गौरव, मनीष स्वरूप, धर्मेन्द्र सिंह, सोरन सिंह, योगेश, छोटू, सुनील, दिनेश चंद यादव, दीपक, जितेन्द्र, सोनू, जगदीश, मोनू, राजू, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ।