
डूडा ने 17 वर्ष पहले बनवाये थे आवास, अभी तक नहीं ली सुध
डूडा ने 17 वर्ष पहले बनवाये थे आवास, अभी तक नहीं ली सुध
-राया में लगातार जर्जर हो रहे हैं मकान, पीड़ितों ने डीएम से की फरियाद
मथुरा । राया में डूडा द्वारा लगभग 17 वर्ष पूर्व निर्मित कराई गयी आवासीय कालोनी में बरसात के कारण दरार आने एवं जर्जर हो रहे मकानों के छज्जा गिरने से निवास कर रहे लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर भयभीत हैं। बलदेव मार्ग पर डूडा द्वारा लगभग 17 बर्ष पूर्व आवासीय कालोनी का निर्माण कराया था। जिसमे 48 आवास में मोची का कार्य करने वाले लोग निवास करते है।
सभासद़ प्रतिनिधि राकेश ने बताया किया वर्ष 2024 में रामवीर पुत्र बाबू के घर का छज्जा गिरा था। जिसमे रामवीर के गंभीर चोटे आई थीं। जिसकी शिकायत नगर पंचायत से लेकर जिलाधिकारी तक की गई थी। जिसके बाद हरकत में आये डूडा विभाग ने क्षतिग्रस्त अवसो का सर्वे कराया था। सर्वे के बाद कोई काम नहीं हुंआ और नहीं कोई अधिकारी यहां आया। जबकि मकान अब और जर्जर हुए हें। तब से अब तक सुध लेना भूल गया। अब पुनः बरसात होने पर मकानों में दरार पड़ने से साथ ही दो दिन पूर्व मकानों का छज्जा गिरने से वहा के वशिंदे खासे परेशान हैं। मकानों में रह रहे लोग भयभीत है।
वही सभासद प्रतिनिधि राकेश ने बताया कि वे अपने वार्ड के लोगों क़ो लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष से आवासो क़ो दुरुस्त कराने की मांग करने उनके आवास पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ा लोगो ने इससे परेशान हो समाजसेवी भूपेश अग्रवाल से मिल समस्या के समाधान की मांग की जिस पर भूपेश अग्रवाल ने सभी क़ो आश्वाशन देते हुए जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह से मामले को संज्ञान में लेकर मकानों का निरीक्षण कर उनकी मरम्मत कराने की मांग की है, इस दौरान उनके साथ अंजनी देवी सभासद, रविकांत वर्मा, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।