
भाकियू ने लगाया लोहवन में तैनात पशु चिकित्सक पर आरोप, किया प्रदर्शन
भाकियू ने लगाया लोहवन में तैनात पशु चिकित्सक पर आरोप, किया प्रदर्शन
मथुरा । जनपद में पशु चिकित्सालयों की स्थिति ठीक नहीं है, राजीव भवन पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु पहलवान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भूरा पहलवान के नेतृत्व में किसानों ने पशुचिकित्सालयों की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि किसानों का शोषण किया जा रहा है, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
उन्होंने लोहवन और गांव कारब के पशु चिकित्सालय (एलईओ सेंटर) के इंचार्ज पशु चिकित्सक हरीश निरंकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों से पशुओं के इलाज का पैसा वसूलते हैं वह पिछले 19 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं और रोजाना मनमानी करते हुए किसानों का शोषण कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है, प्रदेश अध्यक्ष भूरा पहलवान ने उच्चाधिकारियों से जांच कर आरोपी पशु चिकित्सक पर कार्यवाही करते हुए हटाने की मांग की, मण्डल अध्यक्ष चौधरी प्रेम पाल सिंह भरंगर, जिलाध्यक्ष विपिन, जिला सचिव अशोक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सीमा चौधरी, मुजाहिद कुरैशी, फैजान कुरैशी, तनवीर कुरैशी, नरेंद्र गंधार, रिंकू गंधार, भीमा चौधरी, देवा चौधरी, महाराज चौधरी, चिरागो, वीरपाल चौधरी, गिरीश पंडित, अजय, छोटू, कोकला चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।