निकाय चुनाव : सपा, कांग्रेस ने खोले अपने पत्ते, भाजपा कल करेगी घोषणा
निकाय चुनाव : सपा, कांग्रेस ने खोले अपने पत्ते, भाजपा कल करेगी घोषणा
-सपा की ओर से तुलसीराम शर्मा लड़ेंगे महापौर प्रत्याशी का चुनाव
-पूर्व विधायक राजकुमार रावत होंगे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी, आधिकारिक घोषणा कल
-भाजपा में प्रत्याशी घोषणा को लेकर चल रही है सरगर्मी, रविवार को होगी अधिकारिक घोषणा
मथुरा । प्रदेशभर में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जबर्दस्त उठापटक मची हुई है, चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतार रहे कई राजनीतिक पार्टियों में प्रत्याशी चयन की लम्बी कवायद के बावजूद प्रत्याशियों की घोषणा शेष बची हुई है, सभी की नजर इसी पर लगी हुई है, समर्थक भी लगातार एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं, अपने चहेते प्रत्याशी को टिकट मिले इसके लिए भाग दौड़ जारी है, इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मथुरा महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है तो कांग्रेस की ओर से अंदरखाने प्रत्याशी का नाम तय हो चुका है सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है, वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा खेमे में प्रत्याशी के नाम पर रस्साकशी चल रही है ।
जनपद में निकाय चुनाव को लेकर चौतरफा गहमागहमी का माहौल बना हुआ है, जिले में सबसे ज्यादा चर्चा सभी राजनीतिक दलों द्वारा नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी के नाम को लेकर है जिसपर पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा आम मतदाताओं की भी नजर बनी हुई है, राजनीतिक पार्टियों में महापौर प्रत्याशी के नाम पर गहन मंथन किया जा रहा है, पार्टी अपने प्रत्याशी तय करने में जातिगत के साथ ही अन्य सभी पहलुओं पर भी विचार कर रही हैं, इसी बीच समाजवादी पार्टी ने महापौर प्रत्याशी के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसी राम शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है, वहीं रालोद ने नगर पंचायत बल्देव से रामकिशन वर्मा, राया से वीरेन्द्र सिंह तथा राधाकुण्ड से ब्रजकिशोर को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है ।
इसी श्रृंखला में कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी हाल ही गत दिनों लखनऊ मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर घर बापसी करने वाले पूर्व विधायक राजकुमार रावत को महापौर प्रत्याशी के रूप नाम फाइनल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही हैं, हालांकि कांग्रेस द्वारा अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रविवार को पार्टी हाईकमान द्वारा औपचारिक घोषणा व्यक्त की जा रही है, वहीं राजकुमार रावत के नाम को लेकर कांग्रेस के दूसरे धड़े में विरोध भी हो रहा है, उधर दूसरी ओर जनपद की राजनीतिक चाणक्य कहे जाने वाले खेमे से इसमें सेंध लगाने के प्रयास की भी चर्चा सामने आ रही है, यह सेंधमारी असफल रहती है तो कांग्रेस से पूर्व विधायक राजकुमार रावत को ही मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है ।
वहीं सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा द्वारा समाचार लिखे जाने तक महापौर प्रत्याशी की घोषणा नही हो सकी है, भाजपा खेमे में मेयर प्रत्याशी के नाम पर सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ है, जहां एक ओर महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नाम पर मुहर लगने की सुर्खियां चल रही हैं तो उनके नाम को लेकर पार्टी के अलावा आम मतदाताओं में विनोद अग्रवाल के नाम असन्तोष जाहिर किया जा रहा है, हालांकि भाजपा की ओर से मेयर प्रत्याशी के लिए लम्बे समय से संघ से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश खण्डेलवाल और चिकित्सक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डी0पी0 गोयल के अलावा पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, पूर्व पार्षद हेमन्त अग्रवाल आदि सहित लम्बी फेहरिस्त है, भाजपा प्रत्याशी के नाम को लेकर स्थानीय के अलावा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी बैठकों का दौर चल रहा है, भाजपा एजेंडे के अनुसार मथुरा सीट का बेहद ही महत्वपूर्ण है जिसको लेकर भाजपा हाईकमान द्वारा सावधानी बरती जा रही है क्योंकि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को भी दृष्टिगत रखते हुए सीट की घोषणा किया जाना बेहद ही महत्वपूर्ण है ।