
समय से नहीं हुई नालों की सफाई, निचले गांवों में भरा पानी
समय से नहीं हुई नालों की सफाई, निचले गांवों में भरा पानी
-विधायक मेघश्याम सिंह ने अधिकारियों संग निरीक्षण कर दिये निर्देश
मथुरा। औसत से अधिक वर्षा के कारण कई गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, राया ब्लॉक के नगला तुलसी, पचावर और अनौड़ा, कारब आदि गांवों में खेतों से लेकर घरों तक पानी भर गया है, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, खंड विकास अधिकारी फरह नेहा रावत, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग तथा नायब तहसीलदार ने ग्राम छड़गांव, खेरिया, सेरसा आदि में जल भराव के संबंध में क्षेत्र का निरीक्षण किया ।
उन्होंने तत्काल जल निकासी के लिए संबंधित विभाग को यथोचित कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये, विधायक ने पंप सेट, नालियों की सफाई तथा पुलिया की खुदाई कराकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित किसानों एवं परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। सर्वे के कार्य विभागों द्वारा किए जा रहे है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए जेसीबी मशीनें लगवाई गई हैं। नालों की सफाई कराई जा रही है। इससे गांवों से पानी जल्द बाहर निकाला जा सकेगा।
एडीएम सुरेंद्र यादव ने बताया कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है। किसानों की खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं। गांवों के भीतर आवागमन भी बाधित हो गया है। पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। जल्द ही किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद मांगी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया।
बुधवार को अपर जिला अधिकारी (जे) सुरेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने जलभराव से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एडीएम के साथ एसडीएम महावन कंचन गुप्ता, तहसीलदार अमित त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल व संबंधित ग्राम प्रधान भी मौजूद थे, अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया।