
सैनिक स्कूल की बालिका बॉर्डर पर बांधेंगी सैनिकों को रक्षा सूत्र
सैनिक स्कूल की बालिका बॉर्डर पर बांधेंगी सैनिकों को रक्षा सूत्र
-दर्जनभर शिक्षण संस्थाओं की छात्राओं ने भेजी राखियां
मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा के संरक्षण में संचालित संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल द्वारा राष्ट्र रक्षा सूत्र समर्पण का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालय, सामाजिक संस्थाओं द्वारा ’रक्षा सूत्र’ राखियों को समर्पित किया। रक्षा सूत्रों को लेकर संविद गुरुकुलम सैनिक की छात्राएं 50-50 की संख्या में अटारी बॉर्डर एवं लोगों वाला बॉर्डर भारत पाकिस्तान बॉर्डर (पंजाब) जाकर देश की रक्षा तैनात सैनिकों की सूनी कलाई को रक्षा सूत्रों से सजाएगीं।
नइसके इसके अलावा एक दल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री राज्यपाल आदि को भी रक्षा सूत्र बांधेगा। रक्षाबंधन का अर्थ है जो हमारी रक्षा करता है उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना चाहे वह सैनिक हो माता-पिता हो भाई हो जो भी हो हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें और इस अवसर पर हमें एक संकल्प यह भी लेना चाहिए कि हम उन जानवरों की भी रक्षा करें जो अपना दर्द किसी को बता नहीं सकते।
साध्वी शिरोमणि ने कहा कि दीदी मां देश के सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने एवं उनके सूने हाथों में राखियाँ बांधना उन्हें अपने पन का एहसास दिलाना। दीदी माँ ने यह कार्य 19 वर्ष पहले प्रारंभ किया जिसके माध्यम से वात्सल्य एवं संविदा की बेटियां देश की सीमाओं पर जाकर सैनिकों को राखी बांधती हैं। क्योंकि दीदी मां का समर्पण हमेशा देश और समाज के लिए रहता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग ने कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि आज के दिन ही 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी और आज रक्षा सूत्र समर्पण का कार्यक्रम हो रहा है। दोनों ही शौर्य और साहस से भरे हुए हैं दीदी मां द्वारा किया गया यह कार्य देश के सैनिकों को आत्मबल प्रदान करता है। उन्हें अपनी बहनों की कमी नहीं होने देता है।
रक्षा सूत्रों को तीन चरणों में प्रदान किया गया, जिसमें नालागढ़ स्कूल, संविद गुरुकुल बालिका सैनिक स्कूल, वैशिष्टयम स्कूल,कृष्णा ब्रह्म रतन विया मंदिर, रामन लाल शोरा बालास्कूल, परमेश्वरी देवी धानुका, श्रीजी बालिका विद्या मंदिर, प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज केशी घाट, जिंदल स्कूल कोसीकला, कन्हा माखन मिलेनियम ओमेक्स, रतन लाल फूल कटोरी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीके पब्लिक स्कूल वृंदावन, संदीप मुनि स्कूल वृंदावन, सुबटी देवी झुंझुनू वाला स्कूल, रामलाल शोरा वाला, सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकलां, हनुमान प्रसाद धनुका , श्यामसुंदर धानुका विद्या मंदिर, संविद् ओंकारेश्वर, एसएसडी केडी सरस्वती विद्या मंदिर आदि स्कूलों एवं सामाजिक संगठनों ने अपने रक्षा सूत्र समर्पित किए। महेश खंडेलवाल, संविद की शिक्षा निदेशक सुमन लता, स्वामी सत्याशील, पूर्व आईजी एच. के. शर्मा, आरसी अग्रवाल स्वामी आलोकानंद, साध्वी सत्य श्रद्धा, साध्वी सप्तशती साध्वी साध्या, साध्वी सत्य कीर्ति, साध्वी सत्य श्रुति, वंदना तिवारी, अनीता शर्मा मीनाक्षी अग्रवाल, सीमा शर्मा, अनुराग उपाध्याय, अजय गोयल आदि मौजूद रहे।