शनिवार की रात पूरी तरह खत्म हुआ अतीक का आतंक, दोनों भाई ढेर
शनिवार की रात उत्तर प्रदेश को मिली अतीक अहमद के आतंक से पूरी तरह निजात
प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के गेट पर अतीक व अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या
जय श्री राम का नारे लगाते हुए तीन लोगों ने मारी गोली, मीडियाकर्मियों व पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना
लखनऊ/प्रयागराज । शनिवार की रात उत्तर प्रदेश में जरायम की दुनिया के बेताज माफिया बन चुके अतीक अहमद का आतंक इतिहास में तब्दील हो गया, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में मीडियाकर्मियों को सवालों का जबाव देते समय तीन लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए अतीक की कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी जिससे अतीक अहमद व उसका भाई अशरफ अहमद मौके पर ही ढेर हो गये, वर्ष 2019 से गुजरात की साबरमती जेल में निरुद्ध अतीक अहमद को पिछले दिनों दो बार प्रयागराज न्यायपालिका में पेशी पर लाया गया था, माफिया से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हुए अतीक अहमद करीबन एक सौ मुकदमों में आरोपी था, वहीं तमाम अपराधिक मुकदमों में उसका भाई अशरफ अहमद भी आरोपित था, उत्तर प्रदेश में कई दशकों से अतीक अहमद का आतंक व्याप्त था जिसका शनिवार की रात पूरी तरह खात्मा हो गया है ।
शनिवार की रात पुलिस कस्टडी में भारी पुलिस बल के साथ माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ़ अहमद को प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था, मेडिकल कॉलेज के गेट पर पुलिस वैन से उतारकर अतीक व अशरफ को पैदल मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया जा रहा था, इस दौरान अतीक व अशरफ के हाथों में हथकड़ी भी लगी हुई थी और वह दोनों पैदल चलते हुए मीडियाकर्मियों को सवालों का जबाव दे रहे थे कि उसी दौरान तीन लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए अतीक व अशरफ की कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मार दी जिससे वह दोनों वहीं ढेर हो गए, वहीं गोली मारने वाले तीनो लोगों ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है, हालांकि पुलिस ने गोली मारने वाले तीनों लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है, इस घटना की खबर लगने के साथ ही लखनऊ पुलिस मुख्यालय से सम्बंधित आला अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गए हैं ।