
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक हुई सम्पन
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक हुई सम्पन
-कु0 अक्षय प्रताप सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता, पार्टी कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन
प्रयागराज । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के निर्देशानुसार बुधवार को प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस, प्रयागराज में संपन्न हुई जिसमें जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला प्रयागराज, गंगापार, यमुनानगर एवं प्रतापगढ़ के समस्त पदाधिकारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे, समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया ने की ।
समीक्षा बैठक में कुंवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल भइया" (नेता जनसत्ता दल विधान परिषद एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) ने कहा, समस्त जिलों की कार्यकारिणी जल्द से जल्द पूरी करके जिले को एक नई दशा और दिशा देने का प्रयास समस्त जिलाध्यक्षों द्वारा किया जाये, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की पहचान उसके मजबूत कार्यकर्ताओं से ही है, उनके सुख दुख में खड़े रहना हमारी प्रतिबध्दता है, इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व सांसद कौशांबी शैलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव कैलाशनाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) बलबीर सिंह राजावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज आदि सहित गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।