
राजस्व विभाग की टीम के सामने आग के हवाले हुआ वृद्ध
राजस्व विभाग की टीम के सामने आग के हवाले हुआ वृद्ध
-जिलाधिकारी द्वारा किया गया लेखपाल व कानूनगो को निलंबित
-नायब तहसीलदार पर भी हो सकती है कार्यवाही, एडीएम फाइनेंस को सौंपी जांच
मथुरा । जैत थाना क्षेत्र में विवादित जमीन से कब्जा हटवाने के लिए पहुंची राजस्व विभाग की टीम के सामने एक व्यक्ति आग के हवाले हो गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आग लगाई गई या घायल व्यक्ति ने खुद को आग लगाई, गंभीर हालत में 70 वर्षीय वृद्ध सत्यवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां हालत गंभीर होने पर आगरा उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, राजस्व विभाग की टीम के साथ कुछ अन्य लोग भी थे जिनके ऊपर आरोप लगाये जा रहे हैं, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गांव खुशीपुरा घटनास्थल पर पहुचकर निरीक्षण किया ।
डीएम सीपी सिंह ने जिला चिकित्सालय में बात करते हुए बताया कि इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है, जैंत थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह ग्राम समाज की जमीन बताई जा रही है, यह प्रकरण हमारे संज्ञान में था। एक पक्ष जमीन पर पूर्व से झौंपडी आदि डाल जमीन पर कब्जा कर रखा था, हमने स्पष्ट निर्देश दिये थे कि बरसात के मौसम में किसी का घर न उजडा जाए। चाहे कोई विवाद ही क्यों न हो जब तक उसे रहने के लिए घर नहीं मिल जाता है। इसके बावजूद राजस्व विभाग की टीम गई।
एडीएम फाइनेंस को जांच दी गई है, वह शाम तक जांच पूरी कर सौंपेंगे, लेखपाल और कानूनगो को तत्काल निलंबित कर दिया गया है, नायब तहसलीदर के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही कराई जा रही है, वहीं उच्च अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण लिया जा रहा है, अन्य दोषियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी, एक मलिक नामक व्यक्ति हैं वह भी मेरठ से आकर बसे थे, वह भी गये थे। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। एक पूर्व प्रधान हैं जिनकी उम्र 65 से 70 साल है। उन्हें किसी तरह से आग लग गई है। वह घायल है, उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उनका बेहतर उपचार कराया जाएगा।