
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जुटे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जुटे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन
मथुरा । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक कार्यकारिणी की विशेष बैठक लक्ष्मी नगर पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश संयुक्त मंत्री उत्तर प्रदेश सोनल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ है जो प्रदेश स्तर पर शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा मंत्री, उच्च अधिकारियों से शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराएगी।
संरक्षक हरिओम गुप्ता ने कहा कि मानव संपदा पर शिक्षकों की सर्विस बुक ईल, सील मेडिकल चयन वेतनमान पदोन्नति की प्रविष्टियां पूर्ण की जाए, भगवान सिंह पचोरी ने कहा की शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल प्रभारी बीएसए श्री रविंद्र कुमार से मुलाकात कर उनको समस्याओं से अवगत कराएगा। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने का पूर्ण प्रयास करेगा।
जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धन दास गुप्ता ने बताया कि जिले में शिक्षकों की समस्याएं बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा ब्लाकों पर काफी समय से लंबित पड़ी हुई है जिसमें शिक्षकों की चयन वेतनमान पत्रावलिया, एक दिन के वेतन अवरुद्ध प्रार्थना पत्र, निलंबित शिक्षकों की बहाली, शिक्षामित्र के मानदेय वेतन भुगतान बिल, ब्लॉक पर कार्यरत संविदा कर्मियों का भुगतान, शिक्षकों की अन्य जांच कार्यालय पर काफी समय से लंबित पड़ी हुई है, उनके अधिकारियों द्वारा निस्तारण समय पर नहीं किया जा रहा है, बैठक में वरिष्ठ संरक्षक हरिओम गुप्ता, मनमोहन सिंह गौतम, शैलेन्द्र परिहार,अर्चना वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, प्राची अग्रवाल, नेहा सिंह, जन्मेजय सिंह ,राजकुमार शर्मा, अवधेश कुमार, कन्हैयालाल, संतोष कुमार शर्मा, सुबेंद्र सारस्वत, संतोष सारस्वत, देवेन्द्र कुमार शर्मा, देवेंद्रसिंह, रीना सिंह, आसिया, विनीता शर्मा, नरेश कुमार राज आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।