
छात्रों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाया पूरा दमखम
छात्रों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाया पूरा दमखम
मथुरा । कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधव कुंज, मथुरा के दो प्रतिभाशाली छात्रों ने मथुरा जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है, विद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि छात्र मनजीत गुर्जर ने बाल वर्ग (14) में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कार्तिक पटेल ने किशोर वर्ग (17) में प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।
दोनों छात्रों की इस उपलब्धि के फलस्वरूप उनका चयन आगामी मण्डलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है क्योंकि इन युवा खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री विजय पाल सिंह ने बताया कि मनजीत और कार्तिक दोनों ही नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास और समर्पण के साथ अपने प्रदर्शन किया।